Amazon के वर्कर्स का गंभीर आरोप, कहा- वॉशरूम जाने की भी नहीं मिलती इजाजत, रोबोट जैसी हो गई है हालत
प्रतीकात्मक चित्र (Photo Credits: BussinessSuiteOnline.com)

अमेरिका की बहुप्रतिष्ठित कंपनी एमाजॉन (Amazon.com) का सिक्का भले ही इन दिनों ऑनलाइन खरीददारी में सबसे आगे चल रही हो, लेकिन वहां काम करने वाले कर्मचारियों की हालत काफी खराब बताई जा रही है. जी हां एक खबर के अनुसार वहां काम करने वाले कर्मचारियों को शिफ्ट के दौरान टॉयलेट जाने की भी इजाजत नहीं दी जाती है. यहां तक की उन्हें प्लास्टिक की बोतलों में ही पेशाब करने को मजबूर किया जाता है.

बता दें कि इन दिनों ब्रिटेन में एमाजॉन के कर्मचारियों की स्थिति सुधारने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को मिल्टन कीन्स, रूजले, स्वानसी, पीटरबॉरो, वॉरिंगटन, कोवेंट्री और डोनकास्टर में एमाजॉन कंपनी के विशाल गोदामों के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर Flipkart लेकर आई सुपर सेल: मिलेंगे 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट, इन दिन से होगी शुरुवात

जनरल ट्रेड यूनियन की ओर से जारी इस प्रदर्शन को पूरे ब्रिटेन में मौजूद एमाजॉन के गोदाम के बाहर किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अमेजन कर्मचारियों की स्थिति सुधारने के साथ ही देश में मौजूद टैक्स का सही तरीके से भुगतान करे. प्रदर्शनकारियों ने एमाजॉन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस से कहा है कि वे रोबोट नहीं हैं.