भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रूडो को लेकर एक टिप्पणी की है. मस्क ने कहा कि आगामी चुनाव में ट्रूडो की विदाई निश्चित है. मस्क की यह टिप्पणी तब आई जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक व्यक्ति ने उनसे ट्रूडो से "पीछा छुड़ाने" में मदद की गुहार लगाई. एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो के राजनीतिक करिअर को लेकर कहा है कि कनाडा में अगले साल होने जा रहे चुनाव में उनकी विदाई तय है.
दरअसल सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक शख्स ने मस्क से मदद मांगते हुए कहा था कि वह ट्रूडो से पीछा छुड़ाने में उनकी मदद करें. उनकी इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए मस्क ने यह बयान दिया.
एलन मस्क का ट्रूडो को लेकर बड़ा दावा
He will be gone in the upcoming election
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2024
भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्ते
भारत और कनाडा के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब पिछले साल संसद में जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया. ट्रूडो के इस बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और गहरा गया. भारत ने ट्रूडो और उनकी पार्टी पर खालिस्तानियों को समर्थन देने और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.
वहीं हाल ही में कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हमला किए जाने के बाद इस तनाव ने और भी गंभीर रूप ले लिया. भारत ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की और कनाडा को अपनी आंतरिक सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी.
आगामी चुनाव और ट्रूडो की चुनौती
कनाडा में अगले साल चुनाव होने वाले हैं, और ट्रूडो को इस दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. भारत के साथ उनके बिगड़ते रिश्ते, खालिस्तानी मुद्दे पर उनके विवादास्पद बयान, और देश में बढ़ते राजनीतिक तनाव ने उनकी छवि को प्रभावित किया है.