Turkey Earthquake: भूकंप प्रभावित तुर्किये, सीरिया में पांचवा दिन; अब भी मलबे में दबे मिल रहे हैं जीवित व्यक्ति
Turkey Earthquake (Photo Credit : Twitter)

तुर्किये और सीरिया में भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 25,000 के आंकड़े के नजदीक पहुंच गई है. समाचार वेबसाइट ‘हेबरतुर्क’ की खबर के अनुसार गंजियातेप प्रांत में भूकंप से बुरी तरह प्रभावित नूरदगी में मलबे से मां-बेटी हवा और फातमागुल असलान को सबसे पहले निकाला गया. टीम ने बाद में लड़की के पिता हसन असलान तक पहुंची, लेकिन उन्होंने बचावकर्मियों से पहले उसकी अन्य बेटी जेनेप और बेटे सालतिक बुगरा को बचाने की अपील की. इसके बाद, असलान को भी बचावकर्मियों ने बाहर निकाला. यह भी पढ़ें: तुर्की में भूकंप के बाद फिर दिखा करिश्मा! करीब 90 घंटे बाद मलबे में दबे नवजात शिशु-मां को बचाया गया

इसके दो घंटे बाद, गंजियातेप प्रांत के ही इसलाहिये शहर में मलबे से तीन साल की बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला गया और इसके एक घंटे बाद हाते प्रांत में भूकंप के करीब 321 घंटे बाद सात साल की बच्ची को बचाया गया.

कड़ाके की सर्दी और घटती उम्मीदों के बावजूद शनिवार को करीब 12 लोगों को बचाया गया.

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने भूकंप प्रभावित दियारबकिर का दौरा किया और कहा कि गर्मी आने तक विश्वविद्यालयों में दूरस्थ शिक्षा दी जाएगी ताकि बेघर भूकंप पीड़ितों को सरकारी संस्थानों के परिसरों में आश्रय दिया जा सके.

तुर्किये के अंटाक्या में सीरियाई शरणार्थियों की मदद कर रही एक अंतरराष्ट्रीय परमार्थ संस्था ने शहर की सीमा के पास खुले जमीन पर कई लोगों को आश्रय दिया है. मलहम चैरिटी के संस्थापक अहमद अबु अल-शार ने कहा, ‘‘समस्या यह है कि अंटाक्या में कोई ऐसा घर नहीं है जो रहने लायक हो. इसलिए एकमात्र आसरा सड़क है.’’

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी का अनुमान है कि भूकंप के कारण सीरिया में कम से कम 53 लाख लोग बेघर हुए हैं. सीरिया के सरकारी टीवी ने कहा कि राष्ट्रपति बशर असद और उनकी पत्नी ने तटीय शहर लटाकिया में भूकंप से घायल हुए लोगों से अस्पतालों में मुलाकात की.

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ की खबर के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस शनिवार को सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो पहुंचे. वह अपने साथ 35 टन चिकित्सा उपकरण लाए थे. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त 30 टन चिकित्सा उपकरणों के साथ अन्य विमान आगामी दिनों में पहुंचने वाला है.

सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,533 हो गई है जबकि तुर्किये में अधिकारियों ने कहा कि मृतक संख्या शनिवार को 21,043 हो गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)