विवादों में घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, महिला सांसदों से कहा- जिस देश से आए हैं वहीं लौट जाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. ताजा मामले में उन्होंने महिलाओं को लेकर टिप्पणी की है. अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की कुछ महिला सांसदों को निशाना बनाया है. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इन सांसदों को वहीं लौट जाना चाहिए जहां से वे आई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इन सांसदों को अमेरिका की आलोचना के बजाए अपने देश के हाल ठीक करने चाहिए.

अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने इन डेमोक्रेटिक की महिला सांसदों से कहा कि वह जिस देश से आईं है, वहीं वापस चली जाएं. ट्रंप ने कहा, 'इन देशों की सरकारें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. वह वहीं जाकर सुझाव दें. बेहतर है वो अपने देश वापस चली जाएं.

अपने ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने किसी विशेष नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, मिनिसोटा की इल्हान ओमर, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली हैं. इन महिला सांसदों ने मैक्सिको सीमा पर मौजूद शरणार्थी हिरासत केंद्रों में हालात खराब होने का आरोप लगाते हुए ट्रंप प्रशासन की आलोचना की थी.

ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह देखकर बहुत बुरा लगा कि डेमोक्रेट्स उन लोगों से चिपके हुए हैं जो हमारे देश के लिए बहुत बुरा बोलते हैं और जो इजरायल से सख्त नफरत करते हैं. जब भी उनसे सामना होता है तो वह नैंसी पेलोसी सहित अपने विरोधियों को बुला लाते हैं. नस्लवादी.'

ट्रंप ने आगे कहा, 'उनकी खराब भाषा और अमेरिका के बारे मे बोली गई उनकी भयानक बातों को बिना चुनौती दिए ऐसे ही जाने नहीं दिया जाएगा. यदि डेमोक्रेट पार्टी इस तरह के घृणित व्यवहार को जारी रखना चाहते हैं तो हम 2020 में आपको बैलेट बॉक्स पर देखने को और अधिक तत्पर हैं.'

राष्ट्रपति की इन टिप्पणियों को लेकर विवाद पैदा हो गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों और वरिष्ठ सांसदों ने नस्लीय और घृणा से भरे इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना की. दूसरी ओर, अमेरिका के अश्वेत व महिलावादी समूह ट्रंप के खिलाफ खड़े हो गए हैं.