अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. ताजा मामले में उन्होंने महिलाओं को लेकर टिप्पणी की है. अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की कुछ महिला सांसदों को निशाना बनाया है. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इन सांसदों को वहीं लौट जाना चाहिए जहां से वे आई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इन सांसदों को अमेरिका की आलोचना के बजाए अपने देश के हाल ठीक करने चाहिए.
अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने इन डेमोक्रेटिक की महिला सांसदों से कहा कि वह जिस देश से आईं है, वहीं वापस चली जाएं. ट्रंप ने कहा, 'इन देशों की सरकारें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. वह वहीं जाकर सुझाव दें. बेहतर है वो अपने देश वापस चली जाएं.
So interesting to see “Progressive” Democrat Congresswomen, who originally came from countries whose governments are a complete and total catastrophe, the worst, most corrupt and inept anywhere in the world (if they even have a functioning government at all), now loudly......
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 14, 2019
We will never be a Socialist or Communist Country. IF YOU ARE NOT HAPPY HERE, YOU CAN LEAVE! It is your choice, and your choice alone. This is about love for America. Certain people HATE our Country....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 15, 2019
अपने ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने किसी विशेष नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, मिनिसोटा की इल्हान ओमर, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली हैं. इन महिला सांसदों ने मैक्सिको सीमा पर मौजूद शरणार्थी हिरासत केंद्रों में हालात खराब होने का आरोप लगाते हुए ट्रंप प्रशासन की आलोचना की थी.
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह देखकर बहुत बुरा लगा कि डेमोक्रेट्स उन लोगों से चिपके हुए हैं जो हमारे देश के लिए बहुत बुरा बोलते हैं और जो इजरायल से सख्त नफरत करते हैं. जब भी उनसे सामना होता है तो वह नैंसी पेलोसी सहित अपने विरोधियों को बुला लाते हैं. नस्लवादी.'
So sad to see the Democrats sticking up for people who speak so badly of our Country and who, in addition, hate Israel with a true and unbridled passion. Whenever confronted, they call their adversaries, including Nancy Pelosi, “RACIST.” Their disgusting language.....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 15, 2019
If Democrats want to unite around the foul language & racist hatred spewed from the mouths and actions of these very unpopular & unrepresentative Congresswomen, it will be interesting to see how it plays out. I can tell you that they have made Israel feel abandoned by the U.S.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 15, 2019
ट्रंप ने आगे कहा, 'उनकी खराब भाषा और अमेरिका के बारे मे बोली गई उनकी भयानक बातों को बिना चुनौती दिए ऐसे ही जाने नहीं दिया जाएगा. यदि डेमोक्रेट पार्टी इस तरह के घृणित व्यवहार को जारी रखना चाहते हैं तो हम 2020 में आपको बैलेट बॉक्स पर देखने को और अधिक तत्पर हैं.'
राष्ट्रपति की इन टिप्पणियों को लेकर विवाद पैदा हो गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों और वरिष्ठ सांसदों ने नस्लीय और घृणा से भरे इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना की. दूसरी ओर, अमेरिका के अश्वेत व महिलावादी समूह ट्रंप के खिलाफ खड़े हो गए हैं.