नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) पूरी दुनिया में जाकर कश्मीर का मसला उठा रहे है. इसी कड़ी में एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कश्मीर (Kashmir) को लेकर मध्यस्थता की पेशकश की है. बताना चाहते है कि इमरान खान ने सोमवार रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है.
इमरान खान (Imran Khan) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से आज हुई मुलाकात के बाद एक बार फिर कश्मीर मसला उठाया तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर इस मामले को सुलझाना चाहिए. यह भी पढ़े-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर फिर की मध्यस्थता की पेशकश, कहा- पीएम मोदी से करूंगा बात
डोनाल्ड ट्रंप बोले-पीएम मोदी का भाषण बहुत आक्रामक था-
Trump in front of Imran Khan says:
Modi gave a very aggressive statement on Kashmir in Houston. Hope both countries sort out matters soon.
There shud be humane situation in IOJ&K.#DonaldTrump #ImranKhan #UNGA
— حناء (@HinaKharaI) September 23, 2019
ज्ञात हो कि ट्रंप-इमरान (Trump-Imran) के बीच यह मुलाकात न्यूयॉर्क के एक होटल में हुई. इमरान खान (Imran Khan) संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए सप्ताहभर की यात्रा पर अमेरिका गए हैं. यूएन (की बैठक) मंगलवार से शुरू होने वाली है.
गौर हो कि इससे पहले इमरान खान (Imran Khan) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच जुलाई में बैठक हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने कश्मीर मसले के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की इच्छा जताई थी, लेकिन भारत ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.
दूसरी ओर जी-7 सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की बैठक हुई थी. इस दौरान मोदी ने कश्मीर को लेकर भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मध्यस्थता के तमाम दावों को खारिज कर दिया था.