अमेरिका-ईरान तनाव: डोनाल्ड ट्रंप बोले-जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति कभी नहीं मिलेगी; हमले में किसी की नहीं गई जान
ईरान-अमेरिका तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने अपने संबोधन में कहा कि ईरान के मिसाइल हमले में किसी भी अमेरिकी को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है. ईरान द्वारा मंगलवार रात में अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली प्रतिक्रिया है.
ईरान-अमेरिका (US-Iran) तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप (US President Donald Trump) ने अपने संबोधन में कहा कि ईरान के मिसाइल हमले में किसी भी अमेरिकी को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है. कल रात को जो हमला हुआ उसमें किसी भी शख्स की जान नहीं गई है. साथ ही हमारे सभी सैनिक पूरी तरह सुरक्षित है. ट्रंप ने कहा कि जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, तब तक ईरान को परमाणु हथियार रखने की इजाजत कभी नहीं दी मिलेगी. ट्रंप ने कहा कि हमने कासिम सुलेमानी (Iranian General Qasem Soleimani) को मार गिराया है. हमें पहले ही उसे को मार देना चाहिए था. सुलेमानी ने अमेरिकी सैनिकों की हत्या की साजिश रची थी. ईरान के नेतृत्व और लोगों से ट्रंप ने कहा कि हम आपके लिए अच्छा भविष्य चाहते हैं इसलिए अमेरिका शांति चाहता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने के रास्ते से पीछे हटना होगा। साथ ही अब वक्त आ गया है कि अमेरिका, रूस, फ्रांस और जर्मनी को यह समझना होगा कि हमें मिलकर काम करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि ईरान ने इराक स्थित ऐसे कम से कम दो सैन्य जगहों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं, जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए थे. इस हमले में तकरीबन 80 अमेरिकी सैनिक के मारे जाने की खबर सामने आयी थी. यह भी पढ़े-Iran Attacks: ईरान ने अमेरिका पर किया पलटवार, अमेरिकी सेना के बेस पर दागी कई बैलिस्टिक मिसाइलें
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि ईरान द्वारा मंगलवार रात में अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली प्रतिक्रिया है. इससे पहले ईरान के मिसाइल हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘‘सब कुछ ठीक है.’’ ईरान की ओर से यह मिसाइल हमला गत सप्ताह अमेरिका द्वारा ईरान के सबसे महत्वपूर्ण जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के जवाब में किया गया था. यह भी पढ़े-Iran Attacks: ईरान ने अमेरिकी सैन्य बेस पर हमले में 80 सैनिकों को मारने का किया दावा, ट्रंप प्रशासन ने किया खारिज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भाषण लाइव देखें-
गौरतलब है कि 3 जनवरी को इराक की राजधानी बगदाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिका ने कार्रवाई कर ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को ढेर कर दिया था. वही मंगलवार को कासिम सुलेमानी के जनाजे में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे.