सिंगापुर. सिंगापुर के होटल कैपेला में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने मुलाकात की. डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन अलग-अलग होटलों से सेंतोसा आइसलैंड स्थित कैपेला होटल पहुंचे. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से करीब 12 सेकंड तक हाथ मिलाया. 1950-53 में कोरियाई युद्ध हुआ था जिसके बाद से अब तक दोनों देश के नेता कभी नहीं मिले और न ही फोन पर बात की है.
नॉर्थ कोरिया लीडर किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की मुलाकात 50 मिनट तक चली. बैठक खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग दोनों नेता बालकनी में साथ बाहर आए और हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
US President Donald Trump meets North Korean leader Kim Jong Un at Sentosa Island ahead of their summit #Singapore pic.twitter.com/4fzTvW3Ggd
— ANI (@ANI) June 12, 2018
इसके साथ ही दोनों देशो के नेताओं ने उम्मीद जताया कि हर बड़ी समस्या का हल दोनों देश मिलकर निकाल लेगी. ट्रंप ने कहा कि इस बैठक के बाद उम्मीद है दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात का उद्देश्य चिरस्थाई शांति के लिए कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण है.
US President Donald Trump and North Korean leader Kim Jong Un walk together along balcony after one-on-one meeting. pic.twitter.com/X50iX7VUWu
— ANI (@ANI) June 12, 2018
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की मुलाकात भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे शुरू हुई थी. डोनाल्ड ट्रंप सुबह 8.14 बजे कैपेला होटल पहुंचे थे. वह सिंगापुर के शांघरी-ला होटल में ठहरे हुए हैं और वहां से कैपेला होटल के बीच की दूरी 15 मिनट से भी कम है. इसके कुछ देर बाद किम जोंग उन सेंट रेजिस होटल से कैपेला होटल के लिए रवाना हुआ.
#WATCH: US President Donald Trump and North Korean leader Kim Jong Un at #SingaporeSummit at Sentosa Island. pic.twitter.com/R1m745mpIE
— ANI (@ANI) June 12, 2018
किम जोंग सेंट रेजिस होटल में ठहरे हुए हैं। वह 8.30 बजे कैपेला होटल पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच कैपेला होटल के आंगन में हुई.