डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ISIS का सरगना अबू बक्र अल बगदादी कुत्ते की मौत मरा
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार शाम यानि आज घोषणा करते हुए बताया कि ISIS का कुख्यात सरगना अबु बक्र अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) को अमेरिकी सेना ने मार गिराया गया है. अबु बक्र अल-बगदादी ने अमेरिकी सेना द्वारा शनिवार रात को चढ़ाई करने के बाद एक सुरंग में अपने सुसाइड वेस्ट में धमाका कर लिया. इस धमाके में बगदादी के साथ उसके 3 बच्चे और कुछ समर्थकों के भी मारे जानें की खबर सामने आ रही है.

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहते हुए बताया कि, अबु बक्र अल-बगदादी दुनिया का सबसे क्रूर और हिंसक आतंकी संगठन ISIS का संस्थापक था. सुरक्षाबलों द्वारा हमले के बाद उसको रोते और चिल्लाते हुए देखा गया. बगदादी कायर की तरह मारा गया. अमेरिकी सेना की कार्रवाई में अबु बक्र अल-बगदादी के काफी समर्थक भी मारे गए. इस दौरान बगदादी के तीन बच्चों के भी मरने की खबर सामने आई है.

यह भी पढ़ें- Diwali 2019: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्नी मेलानिया संग दीप जलाकर लोगों को दी दीपावली की बधाई, देखें वीडियो

बता दें कि रविवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कुछ बड़ी घटना हुई है. इसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कोई बड़ा मामला सामने आने वाला है. बता दें कि अबू बक्र अल-बगदादी को पहली बार इसी साल अप्रैल महीनें में देखा गया था जब उसने अपना एक वीडियो जारी किया था.