
सैंटो डोमिंगो (8 अप्रैल): डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो स्थित एक मशहूर नाइटक्लब Jet Set में मंगलवार की रात एक भयावह हादसा हुआ, जब एक कार्यक्रम के दौरान क्लब की छत अचानक ढह गई. इस हादसे में अबतक 98 लोगों की मौत हो गई, जबकि 155 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राहत कार्य देर रात तक जारी रहे और मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास किया गया.
घटना के समय चल रहा था मशहूर गायक रूबी पेरेज़ का कॉन्सर्ट
यह दुखद घटना उस समय घटी जब लोकप्रिय डोमिनिकन मेरेंग गायक रूबी पेरेज़ का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं. दुर्भाग्यवश, रूबी पेरेज़ भी इस हादसे में जान गंवा बैठे.
BREAKING: Roof partially collapses at Jet Set nightclub in Santo Domingo, Dominican Republic, killing 12 people and injuring over 90 others. - NBC pic.twitter.com/o4VWEprMNn
— AZ Intel (@AZ_Intel_) April 8, 2025
प्रमुख हस्तियां भी बनीं हादसे का शिकार
इस दर्दनाक हादसे में कई जानी-मानी हस्तियां भी काल का ग्रास बन गईं. इनमें शामिल हैं:
- नेल्सी क्रूज़, उत्तरी मोंटे क्रिस्टी प्रांत की गवर्नर और पूर्व MLB खिलाड़ी नेल्सन क्रूज़ की बहन.
- ऑक्टावियो डोटेल, पूर्व मेजर लीग बेसबॉल (MLB) पिचर, जिन्हें मलबे से निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.
- टोनी ब्लांको, एक और पूर्व MLB खिलाड़ी, जिनकी भी मौत की पुष्टि की गई है.
🇩🇴Aerial view of Jet Set nightclub in Santo Domingo, Dominican Republic that collapsed last night and has left 44 dead and over 100 people injured, according to Univision news. 🙏 pic.twitter.com/SEyWHDsvWB
— Wil Pujols (@wilpujols) April 8, 2025
पीड़ितों के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल
घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में पीड़ितों के परिवारजन एकत्रित हो गए हैं, जो अपने प्रियजनों की खबर पाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. MLB के पूर्व खिलाड़ी पेड्रो मार्टिनेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “मेरे कुछ परिजन अब भी मलबे में हैं, हमें नहीं पता उनके साथ क्या हुआ.”
🚨World Series champion missing after nightclub ceiling collapse that killed at least 27
Major League Baseball pitcher Octavio Dotel is among dozens of people missing after a roof collapsed and killed 27 at a popular night club in the Dominican Republic.
The incident took place… pic.twitter.com/KVUcK76cn5
— Grifty (@TheGriftReport) April 8, 2025
राहत कार्य और जांच जारी
डोमिनिकन रिपब्लिक के आपदा प्रबंधन प्रमुख जुआन मैनुअल मेंडेज़ ने कहा कि हादसे के समय क्लब में कितने लोग मौजूद थे, यह अभी स्पष्ट नहीं है. वहीं, राष्ट्रपति लुइस अबिनाडेर के प्रवक्ता होमरो फिगुएरोआ ने बताया कि बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए भारी मशीनें लगाई गई हैं.
सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि पीड़ितों के परिजनों को मनोवैज्ञानिक सहायता दी जा रही है और छत गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.
MLB और दुनिया भर से संवेदनाएं
MLB और खेल जगत के कई लोग इस हादसे से दुखी हैं. न्यूयॉर्क मेट्स के मैनेजर कार्लोस मेंडोज़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम डोमिनिकन रिपब्लिक के अपने लोगों के लिए चिंतित हैं.”