VIDEO: डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत गिरने से 98 लोगों की मौत, हादसे में कई नेताओं और खिलाड़ियों ने गंवाई जान

सैंटो डोमिंगो (8 अप्रैल): डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो स्थित एक मशहूर नाइटक्लब Jet Set में मंगलवार की रात एक भयावह हादसा हुआ, जब एक कार्यक्रम के दौरान क्लब की छत अचानक ढह गई. इस हादसे में अबतक 98 लोगों की मौत हो गई, जबकि 155 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राहत कार्य देर रात तक जारी रहे और मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास किया गया.

घटना के समय चल रहा था मशहूर गायक रूबी पेरेज़ का कॉन्सर्ट

यह दुखद घटना उस समय घटी जब लोकप्रिय डोमिनिकन मेरेंग गायक रूबी पेरेज़ का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं. दुर्भाग्यवश, रूबी पेरेज़ भी इस हादसे में जान गंवा बैठे.

प्रमुख हस्तियां भी बनीं हादसे का शिकार

इस दर्दनाक हादसे में कई जानी-मानी हस्तियां भी काल का ग्रास बन गईं. इनमें शामिल हैं:

  • नेल्सी क्रूज़, उत्तरी मोंटे क्रिस्टी प्रांत की गवर्नर और पूर्व MLB खिलाड़ी नेल्सन क्रूज़ की बहन.
  • ऑक्टावियो डोटेल, पूर्व मेजर लीग बेसबॉल (MLB) पिचर, जिन्हें मलबे से निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.
  • टोनी ब्लांको, एक और पूर्व MLB खिलाड़ी, जिनकी भी मौत की पुष्टि की गई है.

पीड़ितों के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल

घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में पीड़ितों के परिवारजन एकत्रित हो गए हैं, जो अपने प्रियजनों की खबर पाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. MLB के पूर्व खिलाड़ी पेड्रो मार्टिनेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा, “मेरे कुछ परिजन अब भी मलबे में हैं, हमें नहीं पता उनके साथ क्या हुआ.”

राहत कार्य और जांच जारी

डोमिनिकन रिपब्लिक के आपदा प्रबंधन प्रमुख जुआन मैनुअल मेंडेज़ ने कहा कि हादसे के समय क्लब में कितने लोग मौजूद थे, यह अभी स्पष्ट नहीं है. वहीं, राष्ट्रपति लुइस अबिनाडेर के प्रवक्ता होमरो फिगुएरोआ ने बताया कि बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए भारी मशीनें लगाई गई हैं.

सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि पीड़ितों के परिजनों को मनोवैज्ञानिक सहायता दी जा रही है और छत गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.

MLB और दुनिया भर से संवेदनाएं

MLB और खेल जगत के कई लोग इस हादसे से दुखी हैं. न्यूयॉर्क मेट्स के मैनेजर कार्लोस मेंडोज़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम डोमिनिकन रिपब्लिक के अपने लोगों के लिए चिंतित हैं.”