अर्जेंटीना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की गलती से नसबंदी कर दी गई. शख्स अपने गॉलब्लैडर की सर्जरी कराने के लिए अस्पताल गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी नसबंदी कर दी. पीड़ित शख्स का नाम जॉर्ज बेसटो है. ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में 41 वर्षीय जॉर्ज अर्जेंटीना के कॉर्डोबा में स्थित फ्लोरेंसियो डियाज प्रांतीय अस्पताल गए थे. ऑपरेशन 28 फरवरी को निर्धारित किया गया था, लेकिन किसी वजह से तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी गई.
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी के दिन अस्पताल के कर्मचारी मरीज के कमरे में आए, उसे स्ट्रेचर पर लिटाया और उससे कुछ भी पूछे बिना या उसका चार्ट जांचे बिना वो उसे ऑपरेशन थिएटर में लेकर चले गए. हैरानी की बात तो ये है कि डॉक्टरों ने भी उसके चार्ट की जांच नहीं कि की आखिर उसे समस्या क्या है. उन्होंने सीधे उसकी नसबंदी कर दी. जब सर्जरी के बाद जॉर्ज उठे तो एक डॉक्टर उनके पास जांच के लिए आया, लेकिन चार्ट देखते ही वो भी हैरान रह गया और उसने नसबंदी की जानकारी जॉर्ज को दी. ये भी पढ़ें- Viral Video: लिफ्ट में मास्क पहने महिला ने दूसरी महिला को लूटा, बेहोश करके गहने और सामान लेकर हुई फरार
हालांकि बाद में जॉर्ज के गॉलब्लैडर का भी ऑपरेशन किया गया, लेकिन जॉर्ज कहते हैं कि डॉक्टरों ने तो उनकी जिंदगी ही तबाह कर दी. डॉक्टरों की इस लापरवाही के लिए जॉर्ज अब उन डॉक्टरों के साथ-साथ अस्पताल पर भी मुकदमा करने वाले हैं. उनके वकील का कहना है कि अस्पताल में पुरुष नसबंदी आम तौर पर बुधवार को की जाती है, ऐसे में डॉक्टरों से ये गलती हो गई, लेकिन उन्हें कम से कम जॉर्ज की बीमारी का चार्ट तो देखना चाहिए था. ये घोर लापरवाही है.