Sri Lanka Crisis: दिनेश गुणेवर्दना बने श्रीलंका के नए PM, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कैबिनेट मंत्रियों को दिलाई शपथ
दिनेश गुणेवर्दना (Photo: Facebook)

कोलंबो, 22 जुलाई: गंभीर आर्थिक संकट के बीच वरिष्ठ नेता दिनेश गुणवर्धने को शुक्रवार को श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. श्रीलंका के आर्थिक संकट के बीच देश छोड़कर भाग गए पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अप्रैल में ही गुनेवरदेना को गृह मंत्री बनाया था. गुनेवरदेना श्रीलंका की राजनीति के पुराने मजबूत स्तंभों में से एक हैं. वह देश के विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. हीं, श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को अपने कैबिनेट को शपथ दिलाई.

विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री पद खाली हो गया था. छह बार प्रधानमंत्री रह चुके विक्रमसिंघे ने गुरुवार को देश के आठवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की थी. उन्होंने देश के सामने आ रहे अभूतपूर्व आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सभी दलों से मिलकर काम करने का आह्वान किया है.

श्रीलंका में प्रदर्शन जारी 

श्रीलंका में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, लोग अब विक्रमसिंघे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं, उनका आरोप है कि वो राजपक्षे परिवार के करीबी हैं. श्रीलंका में राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर पिछले कई दिनों से प्रदर्शनकारी डटे हुए थे. जिन्हें अब वहां से खदेड़ने का काम शुरू हो चुका है.

बताया गया है कि रानिल विक्रमसिंघे ने हिंसा और उग्र प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. खासतौर पर उन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा जा रहा है जो राष्ट्रपति भवन के आसपास नजर आ रहे हैं. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

बता दें कि श्रीलंका में प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए थे कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन समेत कई अहम इमारतों को अपने कब्जे में ले लिया. कई ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें देखा गया कि श्रीलंका के लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर मौज-मस्ती कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास को भी आग के हवाले कर दिया था.