ढाका, 26 जुलाई: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बताया कि बांग्लादेश में डेंगू के प्रकोप से इस साल अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशियाई देश में जनवरी से डेंगू बुखार के मामलों की कुल संख्या 37,688 तक पहुंच गई है. यह भी पढ़े: Dengue Cases in Bangladesh: बांग्लादेश में डेंगू का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हुई
डीजीएचएस ने कहा कि इस साल 1 जनवरी से 25 जुलाई तक देशभर के विभिन्न अस्पतालों से इलाज कराने के बाद 29,560 डेंगू मरीज घर लौट गए हैं डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या से लड़ने के लिए, बांग्लादेशी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के उपायों को मजबूत किया है.