Dengue Cases in Bangladesh: बांग्लादेश में डेंगू का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हुई
(Photo Credit: Twitter)

ढाका, 25 जुलाई: बांग्लादेश में वायरल डेंगू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है, जबकि इस साल दर्ज किए गए मामलों की संख्या 35,270 तक पहुंच गई है देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीएफएचएस) ने ये जानकारी दी है. यह भी पढ़े: Dengue Outbreak: बांग्लादेश में डेंगू का कहर, 11 हजार से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डीजीएचएस ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मच्छर जनित बीमारी डेंगू से नौ लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महीने में अब तक मरने वालों की संख्या 138 हो गई है इस महीने की शुरुआत से ही जून में पंजीकृत 5,956 संक्रमित व्यक्तियों की तुलना में 27,292 अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं.

24 घंटों में डेंगू के कुल 2,293 ताजा मामले सामने आए। जिनमें से 1,238 ढाका से हैं डीजीएचएस ने कहा कि 1 जनवरी से 24 जुलाई तक देश भर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद 27,622 डेंगू मरीज ठीक हो गए हैं डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या से लड़ने के लिए, बांग्लादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के उपायों को मजबूत किया है.