रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath) दो देशों की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान सोमवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं. रक्षामंत्री ने यहां जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (PM Shinzo Abe) से मुलाकात की. जापान यात्रा के दौरान राजनाथ जापान में अपने समकक्ष ताकेशी इवाया के साथ वार्षिक रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे. रक्षा मंत्री की इस यात्रा का मकसद नई दिल्ली और टोक्यो के बीच सामरिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करना है. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच पारस्परिक रक्षा और सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने पर भी जापानी रक्षा मंत्री के साथ चर्चा की और कहा कि पाकिस्तान से होने वाली वार्ता और सीमा पार आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकते. टोक्यो पहुंचकर राजनाथ सिंह ने ड्यूटी के दौरान मारे गए जापानी एसडीएफ (सेल्फ-डिफेंस फोर्सेज) जवानों को भी श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा एक और पुरस्कार, स्वच्छ भारत मिशन के लिए यूएस में किया जाएगा सम्मानित.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की पीएम शिंजो आबे से मुलाकात-
Defence Minister Rajnath Singh today met Prime Minister of Japan Shinzo Abe in Tokyo. He is in Japan for the Annual Defence Ministerial Dialogue pic.twitter.com/jHmadYCeW9
— ANI (@ANI) September 2, 2019
आतंकवाद के रहते पाकिस्तान से वार्ता नहीं-
Defence Minister Rajnath Singh also discussed abrogation of Article 370 of the Indian constitution and said talks & cross-border terrorism originating from Pakistan cannot go together. https://t.co/hWoFdsv5Cm
— ANI (@ANI) September 2, 2019
अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान दक्षिण कोरिया में राजनाथ सिंह अपने समकक्ष जियोंग केइयोंग-डू के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वे दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री श्री ली नाक-योन से भी मुलाकात करेंगे. रक्षामंत्री दक्षिण कोरिया की राजधानी में रक्षा उद्योग सहयोग के लिए होने वाली वार्ता का भी हिस्सा होंगे. यहां सियोल में बिजनेस टू गवर्नमेंट (बी2जी) बैठक में दोनों देशों के रक्षा उद्योग से जुड़े लोग शामिल होंगे.