⚡Vietnam: राजधानी हनोई के एक कैफे में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत
By IANS
वियतनाम की राजधानी हनोई के एक कैफे में कथित तौर पर पेट्रोल बम के कारण आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रात करीब 11 बजे बाक तु लीम जिले में फाम वान डोंग स्ट्रीट पर स्थित इमारत में आग लगी.