क्रेमलिन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में मुलाकात की. इस महत्वपूर्ण बैठक में रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव भी मौजूद थे. यह मुलाकात भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग को और गहरा बनाने के लिए आयोजित की गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना और सैन्य उपकरणों के सह-उत्पादन में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करना है.
यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच पांच महीने पहले हुई शिखर वार्ता के बाद हुई है, जिसमें दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया था.
राजनाथ सिंह की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात
#WATCH | Moscow, Russia: Russian President Vladimir Putin met with Defence Minister Rajnath Singh at Kremlin. Defence Minister of Russia Andrei Belousov also took part in the meeting.
(Video: Office of RM) pic.twitter.com/QvwjfzPEDK
— ANI (@ANI) December 10, 2024
रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर जोर
रक्षा मंत्रालय ने इस यात्रा के दौरान सैन्य साजोसामान के सह-उत्पादन में सहयोग को एक प्रमुख मुद्दा बताया. भारत और रूस लंबे समय से रक्षा क्षेत्र में करीबी साझेदार रहे हैं, और इस यात्रा ने इस सहयोग को और मजबूत करने का मौका दिया. दोनों देशों ने अत्याधुनिक तकनीक साझा करने और रक्षा उत्पादन में संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की.