नई दिल्ली: संसद के बाहर विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब और तिरंगा भेंट किया. यह घटना बुधवार (11 दिसंबर) को हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों को गुलाब और तिरंगा सौंपा.
वीडियो में राहुल गांधी को मुस्कुराते हुए राजनाथ सिंह की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. वह हंसी रोकने की कोशिश करते हुए गुलाब और तिरंगा सौंपते हैं. हालांकि, राजनाथ सिंह ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं.
अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश
संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (INDIA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. विपक्ष का आरोप है कि अडानी का नाम सामने आते ही संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है.
#WATCH | Delhi | In a unique protest in Parliament premises, Congress MP and LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi gives a Rose flower and Tiranga to Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/9GlGIvh3Yz
— ANI (@ANI) December 11, 2024
बीजेपी पर तंज
कांग्रेस सांसद सुकदेव भगत ने कहा, "भाजपा सरकार ने संसद को 'लाजवंती' पौधा बना दिया है. जैसे ही अडानी का नाम आता है, संसद की कार्यवाही स्थगित हो जाती है. हम संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए तिरंगा वितरित कर रहे हैं."
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "हमने तिरंगा दिया और उनसे अनुरोध किया कि देश को न बेचें और इसे आगे बढ़ाएं. लेकिन दुर्भाग्य से, हम देख रहे हैं कि आज अडानी देश चला रहे हैं. सब कुछ उन्हें दिया जा रहा है और गरीबों की आवाज दबाई जा रही है. हम देश को बेचने की साजिश के खिलाफ हैं."
एनडीए का पलटवार
वहीं, एनडीए ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि वे अरबपति परोपकारी जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर देश को अस्थिर करने की योजना बना रहे हैं. इस घटना ने संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान विपक्ष और सरकार के बीच खींचतान को फिर से उजागर किया है.