प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दुनिया भर के कई देश अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज चुके हैं. अब इसी कड़ी में पीएम मोदी को एक और सम्मान दिया जा रहा है. बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill Melinda Gates Foundation) की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyaan) की शुरुआत करने के लिए पीएम मोदी को पुरस्कार से नवाजा जाएगा. पीएम मोदी को यूएस यात्रा के दौरान यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जितेंद्र सिंह ने लिखा कि एक और पुरस्कार, हर भारतीय के लिए गर्व का एक और क्षण, क्योंकि पीएम मोदी की मेहनती और अभिनव पहल की वजह से दुनिया भर से तारीफ मिलती है.
पीएम नरेंद्र मोदी पिछले पांच सालों में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेता बनकर उभरे हैं. पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ भी लगातार चढ़ता जा रहा है. कई देश उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं. अभी हाल ही में पीएम मोदी को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया था. पीएम मोदी को बहरीन ने भी किंग हमद आर्डर ऑफ रेनेसंस से नवाजा था. मालदीव ने भी अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'निशान-इज्जुद्दीन' से पीएम मोदी को नवाजा था. रूस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड से पीएम को सम्मानित किया था.
स्वच्छ भारत मिशन के लिए किया जाएगा सम्मानित-
MoS PMO, J Singh tweets 'Another award, another moment of pride for every Indian,as PM Modi's diligent&innovative initiatives bring laurels from across the world.
PM Modi to receive award from Bill Melinda Gates Foundation for Swachh Bharat Abhiyaan during his visit to US. (file) pic.twitter.com/Njjqjc1LPb
— ANI (@ANI) September 2, 2019
पीएम मोदी को दक्षिण कोरिया ने सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह यह सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय और दुनिया की 14वीं शख्सियत बने. पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "चैंपियंस ऑफ अर्थ" के खिताब से सम्मानित किया था. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'आमिर अमानुल्लाह खान' से पीएम मोदी को नवाजा था. पीएम मोदी को फिलीस्तीन में ग्रैंड कॉलर सम्मान से नवाजा जा चुका है. यह विदेशी मेहमानों को दिया जाने वाला फिलीस्तीन का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है.