भारत दौरे से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया अपने बाहुबली अवतार वाला वीडियो, कहा- भारत में दोस्तों से मिलने के लिए बेकरार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ट्रंप 24 फरवरी को अपने भारत दौरे पर आने वाले हैं. डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका उत्साह उनके बयानों और ट्वीटस से साफ जाहिर होता है. इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत दौरे से पहले एक वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में दोस्तों से मिलने के लिए बेकरार हूं. इस एडिटेड वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप को बाहुबली की तरह दिखाया गया है. जिस बाहुबली वाले वीडियो को राष्ट्रपति ट्रंप ने रीट्वीट किया उसे @Solmemes1 हैंडल से ट्वीट किया गया था. 1 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप को बाहुबली की ड्रेस में दिखाया गया है. वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप बाहुबली की तरह तलवारबाजी करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रंप (Melania Trump) भी नजर आ रही हैं.

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है. इस दौरान अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप और उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी भारत आएंगे. इस खास दौरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. राष्ट्रपति ट्रंप भी इसे लेकर विशेष उत्साहित दिख रहे हैं. वे लगातार ट्वीटस के जरिए अपने उत्साह को दुनिया के सामने रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी. 

यहां देखें डोनाल्ड ट्रंप का बाहुबली वाला वीडियो-

राष्ट्रपति ट्रंप कल सोमवार को भारत आने वाले हैं. सोमवार को अहमदाबाद में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप 11 किलोमीटर लंबा रोड शो करने वाले है. इस रोड शो को खास बनाने के लिए काफी तैयारियां की गई है. रोड शो खास बनाने के लिए रास्ते में कई स्वागत मंच बनाए गए हैं. इन मंचों पर लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

अमेरिका ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए कहा, 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान उनके साथ 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा. इसके अलावा, राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप और उनके पति जारेड कुशनर, व्हाइट हाउस के दोनों वरिष्ठ सलाहकार हैं, भी यात्रा में उनके साथ होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप का स्वागत करेंगे, पीएम मोदी नई दिल्ली में दोनों की मेजबानी भी करेंगे. राजधानी दिल्ली में 25 फरवरी को आधिकारिक कार्यक्रम होना है. अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. आगरा में राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे.