दलाई लामा का बड़ा बयान, कहा 25 साल से यौन शोषण में शामिल रहे हैं कई बौद्ध शिक्षक
दलाई लामा (Photo Credits : PTI)

एम्सटर्डम: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा चार दिन के नीदरलैंड  दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने बौद्धिक शिक्षकों की ओर से यौन शोषण के शिकार हुए पीड़ितों से मुलाकात की. जिस दौरान उन्होंने लोगों से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि बौद्ध शिक्षक लोगों के साथ यौन शोषण करते है. इस बात का पता उन्हें साल 1990 से है. ऐसे में यह कोई नई बात नहीं है. लेकिन लोगों के साथ जो यौन शोषण हो रहा है उस बात को लेकर वे शर्मिंदा है.

वहीं इस दौरान दलाई लामा ने कहा कि उन्होंने इस बात का जिक्र 25 साल पहले ही किया था कि बौद्धिक शिक्षक लोगों के साथ यौन शोषण करतें है. वे ऐसे लोगों के बारे  में कहना चाहेंगे कि जो लोग यौन शोषण करते हैं वह बुद्ध की शिक्षा की फिक्र नहीं करते हैं. फिलहाल यौन शोषण को लेकर जो भी बातें सामने आ रही है वह बड़ें ही दुख की बात है. ये भी पढ़े: नेहरू नहीं बल्कि जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे गांधीजी: दलाई लामा

बता दें कि दलाई लामा ने यह बयान एक समाचार चैनल पर बात करते हुए बयान दिया कि  कई बार बौद्ध शिक्षकों द्वारा लोगों के साथ यौन शोषण और अत्याचार करने का आरोप लगते रहें है. जिस पर जितना निंदा की जाए कम है. वहीं यूरोप में लामा के प्रतिनिधि सम्दुप ने दलाई लामा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वे हमेशा से ऐसी घटनाओं का निंदा किया है.