कुआलालंपुर, 18 अक्टूबर: मलेशिया (Malaysia) में रविवार आधी रात तक कोरोना वायरस के 6,145 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,390,687 हो गई. ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Google Doodle: मेरे आस-पास कोविड-19 के टीकाकरण के केंद्र, मास्क पहनें, गूगल ने इस खास डूडल के जरिए एक बार फिर कोरोना को लेकर दिया ये खास संदेश
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमितों के मामलों में से 12 मामले बाहर से और 6,133 मामले स्थानीय प्रसारण के हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना से 63 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 27,921 हो गई है. लगभग 9,231 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,270,520 हो गई है.
बाकी 92,246 कोरोना के सक्रिय मामलों में से 688 को गहन देखभाल में रखा गया है और उनमें से 348 को सांस लेने में सहायता के उपकरण लगाया गया है. देश में अकेले रविवार को 134,180 लोगों को टीके की खुराक दी गई और लगभग 77.2 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक मिली है और 69.7 प्रतिशत का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका हैं.