नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया परेशान है. इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए लगभग सभी देशों में लॉकडाउन की वजह से हवाई सेवा बंद हैं ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके. यदि किसी देश में विमान सेवा विशेष परिस्थियों में जारी है तो स्टॉफ की तरफ से बड़ी सावधानी बरती जा रही है. इस बीच अमीरात एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. ताकि कर्मचारियों के साथ ही विमान से यात्रा करने वाले मुसाफिर भी सुरक्षित रहें. बता दें कि इस महामारी को लेकर ही दुबई पिछले हफ्ते अमीरात एयरलाइंस नेअपने यात्रियों के लिए ऑन-साइट रैपिड कोविड-19 टेस्ट करने वाली पहली एयरलाइन बनने का दावा किया. इस टेस्ट की जांच रिपोर्ट सिर्फ 10 मिनट में ही आ जाता है.
अमीरात एयरलाइंस के अनुसार इस बीमारी के रोकथाम के लिए मुसाफिर जैसे हे एयरपोर्ट में प्रवेश करेगा उसका थर्मल स्क्रिंग होगा. इसके साथ ही उन्हें मास्क और ग्लव्स लगाने के लिए दिया जाएगा. उनके यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंगका भी ख्याल रखा जायेगा. विमान में चढ़ने से पहले उन्हें बता दिया जाएगा कि वे विमान में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही विमान में एक सीट छोड़कर बैठे. विमान में अक्सर होता है कि लोगों को पढ़ने के लिए अखबर और मैगजीन मिलती है. लेकिन मौजूदा समय में ये सारी सुविधाएं बंद कर दी गई है. वहीं यात्रा के दौरान जो खाना दिया जाता था वह विशेष डब्बे में दिया जाएगा. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और स्टॉफ कोरोना को लेकर सुरक्षित रहे. यह भी पढ़े: कोरोना से जंग: अमेरिका-ब्राजील के बाद अब मॉरीशस और सेशेल्स की भी भारत ने की मदद, मोदी सरकार ने भेजी जीवन रक्षक दवाएं
यात्रियों के साथ ही स्टॉफ का इस महामारी को लेकर ख़ास ध्यान रखा जाएगा. स्टॉफ के लोगों को सुरक्षा के लिहाज से अमीरात एयरलाइंस की तरफ से केबिन क्रू , बोर्डिंग एजेंट, ग्राउंड स्टाफ आदि लोगों को पीपीई के साथ, मास्क और विशेष तौर का सुरक्षा को ड्रेस (डिस्पोजेबल गाउन) दिया जाएगा. जिससे वे इस महामारी से सुरक्षित रहे.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी अब तक पूरी दुनिया में 2,501,919 मामले पाए गए हैं. वहीं इन लोगों में 658,954 लोग ठीक भी हुए हैं. जबकि इस महामारी से पूरी दुनिया में अब तक 171,741 लोगों की जाने गई है. सबसे ज्यादा मरने वाले लोगों में अमेरिका के हैं. जहां पर अब तक 42,518 लोगों की जाना जा चुकी हैं. वहीं 792,938 लोग संक्रमित हैं. वहीं दुबई की बात करे तो इस महामारी से दुबई में अब तक 7,755 लोग संक्रमित हैं. जिसमें 1,443 लोग ठीक हुए हैं. 46 लोगों की जान भी गई है .