कोरोना वायरस के चलते न्यूयॉर्क लॉकडाउन 29 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया, शहर में अब तक कोविड-19 से 4 हजार से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

न्यूयॉर्क: कोरोना वायर का कहर अमेरिका में अब तक सबसे ज्यादा कही देखा जा रहा है तो वह न्यूयॉर्क (New York) हैं. जहां पर हवा की रफ्तार के साथ कोरोना के मामले तो आ ही रहे है. वहीं मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी के साथ प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. दो दिन पिछले हफ्ते वहां पर मरने वालों का आंकड़ा जो 4 हजार के अन्दर था. वहीं यह आंकड़ा सोमवार को चार हजार के पास पहुंच गई. शहर में हालत बिगड़ते देख न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने पूरे शहर में लॉक डाउन की घोषणा की थी. लेकिन हालात नियंत्रण में नहीं आते देख लॉक डाउन को 29 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) की तरफ से इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि न्यूयॉर्क के गवर्नर ने लॉक डाउन को 29 अप्रैल तक के लिए बड़ा दिया हैं. खबरों की माने तो न्यूयॉर्क के गवर्नर ने लॉकडाउन को इसलिए बढ़ाया है कि ताकि लोग इस संकट की घड़ी में अपने घरों में ही रहे और इस महामारी को रोका जा सके. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का न्यूयॉक में कहर: मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 4000 के पार पहुंची

न्यूयॉर्क लॉकडाउन 29 अप्रैल तक बढ़ाया गया:

 

बता दें कि मौजूदा समय में इटली और स्पेन के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं. अमेरिका में अब तक जहां तीन लाख लोग महामारी संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं पूरे न्यूयॉर्क को मिलकर पूरे अमेरिका में अब तक 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं