कोरोना वायरस के कारण इस वक्त पूरा अमेरिका खौफजदा है. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अमेरिका में लगातार मौत का सिलसिला जारी है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश का गौरव पाने वाला अमेरिका कोरोना वायरस के प्रकोप के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहा है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की रिपोर्ट के अनुसार अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अकेले अमेरिका में 8,00,000 के करीब है. वहीं अमेरिका में 44 ,845 लोग ऐसे हैं जिसकी जान कोरोना के कहर ने ले ली है. वहीं पिछले 24 घंटो के भीतर अमेरिका में 2700 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही मौत के बाद पूरे अमेरिका इस वक्त डर का माहौल बन गया है.
अमेरिका के भीतर महज सोमवार और मंगलवार के बीच तकरीबन 40 हजार नए केस सामने आए हैं. लगातार COVID-19 के बढ़ते कहर से निपटने की हर कोशिश विफल नजर आ रही है. वहीं अमेरिका के डिफेंस डिपार्टमेंट ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते देश के सैनिकों की आवाजाही पर रोक के आदेश को 30 जून तक बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस की चपेट में अमेरिका की जनता ही नहीं बल्कि अमेरिकी सैनिक भी हो रहे हैं.
ANI का ट्वीट:-
US has recorded more than 8,00,000 confirmed cases of #COVID19 and 44,845 deaths so far. Nearly 40,000 new cases reported between Monday 8:30 pm local time, and Tuesday at the same time: AFP news agency quoting Johns Hopkins University
— ANI (@ANI) April 22, 2020
ANI का ट्वीट:-
More than 2,700 dead in United States from #Coronavirus in last 24 hours: AFP news agency quoting tracker
— ANI (@ANI) April 22, 2020
गौरतलब हो कि अगर कोरोना के कहर पर नजर डालें तो दुनियाभर में इससे मरने वालों की संख्या 170,000 के पार पहुंच गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवसिर्टी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा कलेक्ट आंकड़ों से पता चला है कि मंगलवार सुबह तक, कुल 170,324 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के मामलों की वैश्विक संख्या 2,477,426 हो गई है. इसमें सबसे आगे अमेरिका फिर स्पेन और तीसरे स्थान पर इटली का नंबर आता है.