Coronavirus Update: अमेरिका में करीब 550,000 बच्चे COVID19 से संक्रमित, दो सप्ताह में संक्रमितों की संख्या बढ़ी
कोरोना संक्रमित (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन, 16 सितंबर : अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 (Covid19) महामारी की शुरुआत के बाद से करीब 550,000 बच्चे इससे संक्रमित हुए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 27 अगस्त से 10 सितंबर तक कुल 72,993 बच्चों के नए मामले सामने आए हैं, जो दो सप्ताह में बच्चों के मामलों में 15 फीसदी की वृद्धि है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि, अब तक संयुक्त राज्य में बच्चों के कोविड-19 संक्रमण के कुल 549,432 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों में बच्चों के मामले 10 प्रतिशत भागीदार हैं. जनसंख्या में प्रति 100,000 बच्चों पर कुल मामले 729 है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, अस्पतालों में रिपोर्ट किए गए बच्चे के मामले 0.6 से 3.6 प्रतिशत और कोविड-19 से हुई मौतों के 0 से 0.3 प्रतिशत हैं.

यह भी पढ़ें: Corona pandemic: कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान में फंसे 363 NORI वीजा धारक समेत 37 भारतीयों की भारत वापसी

रिपोर्ट में कहा गया है, "इस समय, ऐसा प्रतीत होता है कि कोविड-19 के कारण बच्चों में गंभीर बीमारी दुर्लभ है. हालांकि, राज्यों को कोविड-19 मामलों, टेस्ट, अस्पताल, और मृत्यु और उम्र के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट प्रदान करते रहना चाहिए, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोविड-19 के प्रभावों पर निगरानी रखी जा सके.