Coronavirus: सऊदी अरब के शाही परिवार में 150 लोग कोरोना से संक्रमित, प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सहित सभी को क्वारंटाइन में रखा गया
कोरोना वायरस का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. इस खतरनाक वायरस से कोई नहीं बच पा रहा है. यही कारण है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की चपेट में विश्व के कई लोग आ चुके हैं. इसी बीच खबर है कि सऊदी अरब का शाही परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. इस खतरनाक वायरस से कोई नहीं बच पा रहा है. यही कारण है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की चपेट में विश्व के कई लोग आ चुके हैं. कोरोना वायरस ने बॉलीवुड, हॉलिवुड अभिनेताओं सहित दुनिया के कई दिग्गजों को अपनी चपेट में लिया है. इसी बीच खबर है कि सऊदी अरब (Saudi Arab) का शाही परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. वही सऊदी के वरिष्ठ प्रिंस फैसल बिन बंदर बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद (Saudi Prince Faisal bin Bandar bin Abdulaziz Al Saud) जो फिलहाल रियाद के गवर्नर हैं. वे कोरोना वायरस के चलते इंटेंसिव केयर में हैं.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शाही परिवार के 150 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इसके बाद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सहित सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल के डॉक्टर एहतियातन शाही परिवार के अन्य सदस्यों और इनके करीबी लोगों के लिए 500 बेड तैयार कर रहे हैं. ताकि अगर कोई कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो उसका इलाज यहां किया जा सके. यह भी पढ़े-Coronavirus: कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती, अब यही पर होगा इलाज
बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए अस्पताल ने पूरे देश से आने वाले वीआईपी मरीजों के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. कोरोना के किंग सलमान जेद्दा के तट से दूर एक द्वीप पर रह रहे हैं. शाही परिवार में हजारों लोग हैं. इसके साथ ही उनमें से कई अक्सर यूरोप की यात्रा करते रहते हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से कोई विदेश में कोरोना के संक्रमण में आया और इसे वापस सऊदी अरब लेकर आ गया है.