पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का हुआ COVID-19 टेस्ट, संक्रमित समाजसेवी से हुई थी मुलाकात
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के चलते भारत (India) सहित विश्व के लगभग सभी देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. इसी बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) कोरोना संक्रमण के दायरे में आ गए हैं. इमरान खान का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि इमरान खान जल्द ही खुद को क्वॉरेंटाइन कर सकते हैं.

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ दिन पहले  एधी फाउंडेशन के चीफ अब्दुल सत्तार के बेटे से मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम इमरान को एक करोड़ रिपोर्ट का चेक दिया था. वहीं मंगलवार को एधी का कोरोना पॉजिटिव पाया गया गया है. यह भी पढ़े-इमरान खान से मिलने वाला शख्स फैसल एधी पाया गया कोरोना वायरस से पॉजिटिव, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पीएम से मुलाकात करने के बाद जब फैसल घर वापस लौटे तो उनकी तबियत बिगड़ गई. हालांकि तीन से चार दिन के बाद उनमें दिख रह लक्षण कम होने लगे. लेकिन उन्होंने इसी दौरान कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल भेजा और उसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई और यह पॉजिटिव है. साद ने कहा कि उनके पिता की हालत ठीक है. उन्हें अस्पताल में एडमिट नहीं किया गया है. बल्कि घर में उन्हें क्वारंटीन कर इलाज किया जा रहा है.

ज्ञात हो कि विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 24 लाख से अधिक है. कोरोना का सबसे अधिक कहर यूरोप में देखने को मिला है. अमेरिका में कोविड-19 से आठ लाख लोग पीड़ित हैं. इसके साथ ही 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.