कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरी दुनिया में भय का माहौल है. लोगों अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना वायरस से बचने के लिए थाईलैंड के राजा महा वजीरालाॅन्गकॉर्न ( Maha Vajiralongkorn) ने खुद को जर्मनी के एक लग्जरी होटल में आइसोलेट कर लिया है. इस दौरान राजा महा वजीरालाॅन्गकॉर्न ने अपने साथ हरम में 20 सेविकाओं को भी साथ रखा है. इसके लिए महा वजीरालाॅन्गकॉर्न ग्रांड होटल सोनेंबिचेल होटल (Grand Hotel Sonnenbichl) को पूरा बुक कर लिया है. फिलहा अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि राजा महा वजीरालाॅन्गकॉर्न के साथ उनकी चौथी महारानी भी हैं कि नहीं. इस बीच खबर यह भी है कि राजा ने अपनी आवभगत करने में लगे 119 लोगों को वापस थाइलैंड में भेज दिया गया है
बता दें कि थाईलैंड के 67 साल के राजा महा वजीरालाॅन्गकॉर्न अपना अधिकांश समय जर्मनी में ही व्यतीत करते हैं. महा वजीरालाॅन्गकॉर्न फरवरी महीने से ही किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड में कोरोना वायरस के तकरीबन 1300 से ज्यादा मामला सामने आ चूका है. महा वजीरालाॅन्गकॉर्न गैर-जिम्मेदाराना रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी वहां की जनता जता चुकी है. जिसके लिए राजा के प्रति नाराजगी और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को लेकर सोशल मीडिया #WhyDoWeNeedaKing जैसे हैशटैग चलाया गया था.
गौरतलब हो कि पूरी दुनिया पर मुसीबत बनकर टूटी कोविड-19 बीमारी पर लगाम लगता नजर नहीं आ रहा है. विश्वस्तर पर इस वायरस रोकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन फिर भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस हर किसी को अपना शिकार बना रहा है, फिर चाहे वो अमीर हो या गरीब. कोरोना वायरस के प्रकोप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस के प्रकोप का शिकार हो चुके हैं. वहीं स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा नोवल की मौत हो गई है.