
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया डरी हुई है. कोई ही ऐसा देश होगा जो इस महामारी से बचा होगा. यदि कोई देश इस महामारी से बच भी गया होगा तो कब यह लाइलाज बीमारी उस देश में दस्तक कब दे देगी. उस देश को खबर तक भी नहीं लगा पायेगा. यही वजह है कि जिस देश में यह महामारी दस्तक दे चुकी है. उस देश की सरकार लोगों को बचाने के लिए देश में कर्फ्यू या फिर लॉकडाउनकर रही है. सिंगापुर से खबर है कि उस देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए सिंगापुर के पीएम Lee Hsien Loong ने देश में आज के अहम बैठक के दौरान एक महीने के लिए लॉकडाउन को लेकर घोषणा की है.
प्रधानमंत्री द्वारा किए गए घोषणा से देश में 7 अप्रैल से एक महीने के लिए लॉकडाउन किया जाएगा. लेकिन लोगों को जरूरत की सामने मिलती रहेगीं. बीबीसी न्यूज के अनुसार सिंगापूर में लगभग 60 लाख की आबादी वाले देश में अब तक संक्रमण के 1,049 मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में सिंगापूर सरकार चाहती है लॉकडाउन कर देश में कोरोना के फैलने वाले मामलों से लोगों को बचाया जाए. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के प्रकोप से थर्राया अमेरिका, COVID-19 से एक ही दिन में 865 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का वैश्विक आंकड़ा 10 लाख पर पहुंचा
Singapore Prime Minister Lee Hsien Loong announces 1-month shutdown starting next Tuesday (7th April), says most workplaces, except for essential services and key economic sectors, to be closed. #COVID19 pic.twitter.com/NAIVl2rqgK
— ANI (@ANI) April 3, 2020
कोरोना वायरस का संक्रमण का कुल वैश्विक आंकड़ा 10 लाख (1 मिलियन ) के पार पहुंच गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा दुनियाभर में अभी तक कुल 10,15,403 लोग महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इसके चलते 53,030 लोगों की मौत हुई है. (इनपुट आईएएनएस)