Coronavirus lockdown: नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 अप्रैल तक प्रतिबंध बढ़ाया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दूसरे अन्य देशों की तरह नेपाल भी इसकी चपेट में हैं. जिसकी वजह से दूसरे अन्य देशों की तरह नेपाल में भी स्कूल, कॉलेज, शापिंग मॉल आदि चीजें पहले से ही बंद हैं. वहीं दूसरे देश के नागरिक इस देश ना आये सरकार ने पहले से ही  अंतरराष्ट्रीय विमानों पर प्रतिबंध लगाया था. जिस प्रतिबंध को नेपाल सरकार द्वारा इस महामारी को देखते हुए 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है.  वहीं  घरेलू उड़ानों उड़ानों पर जो प्रतिबंध 15 अप्रैल तक वह  लागू  रहेगा.

वहीं नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को लेकर दो दिन पहले देश में 7 अप्रैल तक यानी मंगलवार तक जो लॉक डाउन की घोषणा की गई थी. उस लॉक डाउन को बढाकर 15 अप्रैल तक कर दिया गया है. इसको लेकर सोमवार को सरकार की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिस बैठक में सरकार से जुड़े कैबिनेट मंत्रियों ने इसके बारे में  निर्णय लिया. यह भी पढ़े: Coronavirus: नेपाल में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 7 अप्रैल की गई, कैबिनेट में लिया गया फैसला

बता दें की नेपाल दूसरे देशों की तरफ कोविड-19 की चपेट में हैं.  लेकिन बाकी देशों की अपेक्षा इस देश में अब तक कोरोना वायरस के मामले कम पाए जा रहे हैं.  नेपाल में अब तक  कोरोना के .नेपाल में अबतक कोविड-19 के नौ मामले रिकॉर्ड हुए हैं, जिसमें से एक मरीज ठीक हो गया है.