चीन में अब रोबोट करेगा चौकीदारी, सुनाएगा गाने और मजेदार कहानियां
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) में एक आवासीय समुदाय ने अपनी तरह का पहला ‘रोबोट चौकीदार’ (Robot Watchman) तैनात किया है जो लोगों के चेहरे की तस्वीरों को कैद कर सकता है और उनसे बातचीत कर सकता है. इस रोबोट से अब रात में किसी व्यक्ति को चौकीदारी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. बीजिंग एयरोस्पेस ऑटोमैटिक कंट्रोल इंस्टीट्यूट (BAACI) के परियोजना निदेशक लियु गांगजुन ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को बृहस्पतिवार को बताया कि रोबोट मेईबाओ (Robot Meibao) ना केवल गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखता है बल्कि बीजिंग में मेईयुआन समुदाय के लोगों को उपयोगी जानकारी भी मुहैया कराता है.

उन्होंने बताया कि इस रोबोट का दिसंबर 2018 से अप्रैल 2019 तक परीक्षण किया जा रहा है. लियु ने बताया कि बीएएसीआई ने चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी की मदद से इसे विकसित किया है. उन्होंने बताया कि अगर सोसायटी में कोई संदिग्ध दिखता है तो मेईबाओ उसे पहचान लेगा और अलार्म बजने लगेगा. यह भी पढ़ें- चीन: केमिकल प्लांट में धमाका, 44 लोगों की गई जान

उन्होंने बताया कि यह रोबोट मौसम की भविष्यवाणी भी कर सकता है और मजेदार कहानियां तथा गाने भी बजा सकता है जिससे कई बच्चे उससे बात करने के लिए आकर्षित होते हैं.