बीजिंग, 14 नवंबर: चीनी सिविल एविएशन मंत्रालय (Chinese Civil Aviation Ministry) ने हाल के दिनों में चीन आने वाले विमानों के यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो उड़ानों को निलम्बित कर दिया है. सिविल एविएशन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी यूएस-बांग्ला एअरलाइंस ढाका-क्वांगचो फ्लाइट के अलावा हिमालया एअरलाइंस के काठमांडू-चोंगक्वेंग फ्लाइट का संचालन अभी कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है.
बीते दिनों बांग्लादेश यूएस-बांग्ला एअरलाइंस ढाका-क्वांगचो फ्लाइट के छह यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी तरह हिमालय एअरलाइन जो कि नेपाल और चान का ज्वाइंट वेंचर है, में सवार छह यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
अब तक जितने यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है, उसके आधार पर इन फ्लाइट्स के संचालन पर एक सप्ताह की रोक है लेकिन अगर मामले 10 से अधिक हुए तो फिर चार सप्ताह के लिए इन्हें चार सप्ताह के लिए निलम्बित कर दिया जाएगा.