Covid-19: चीन में कोरोना वायरस के 11 नए मामले आए समाने
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

चीन (China) की हेल्थ अथॉरिटी ने मंगलवार को कहा कि मेनलैंड चाइना (चीन की मुख्य भूमि) से सोमवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं. नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा, "रिपोर्ट किए गए इन मामलों में से चार में संक्रमण बाहर से (आयातित) आया, जबकि अन्य सात में यह घरेलू रूप से प्रसारित हुआ." समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा कि छह मामले हेइलोंगजियांग और एक गुआंग्डोंग प्रांत में दर्ज किए गए.

हालांकि, मेनलैंड चाइना में कोई मौत दर्ज नहीं हुई. दो आयातित (बाहर से) मामले और हेइलोंगजियांग प्रांत के एक घरेलू मामले सहित तीन नए संदिग्धों की पहचान की गई है. कमीशन के अनुसार, उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 39 मरीजों को सोमवार को छुट्टी दे दी गई, जबकि कोविड-19 महामारी से संक्रमित हुए 82 लोगों की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना वायरस, एक शख्स मिला COVID-19 से संक्रमित- 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन की सलाह

चीन की मुख्य भूमि (मेनलैंड) में सोमवार तक आयातित मामलों की संख्या 1,587 रही. रिक्वरी के बाद 776 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 811 का उपचार चल रहा है, जिनमें से 44 की हालत गंभीर बनी हुई है. आयातित मामलों में कोई भी मृत्यु देखने को नहीं मिली है.

कमीशन ने कहा कि मेनलैंड चाइना में सोमवार तक कुल पुष्टि वाले मामलों की संख्या 82,758 रही. इनमें से 1,003 का उपचार चल रहा है, जबकि 77,123 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, 4,638 लोगों की मौत देखने को मिली है.

स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एसएआर) हांगकांग में सोमवार तक चार मौत सहित 1,025 मामलों की पुष्टि की गई. वहीं मकाओ एसएआर में 45 और ताइवान में छह मौतों सहित 422 मामलों की पुष्टि हुई. उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हांगकांग के 630, मकाओ के 22 और ताइवान के 203 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है.