चीन (China) से एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, चीन की एक फैक्ट्री में भीषण आग (Factory Fire) लगी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से बताया है कि पूर्वी चीन (East China) में हुए इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री में आग लगने की यह घटना पूर्वी चीनी प्रांत झेजियांग (Zhejiang) में हुई है. रविवार को हुई इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में चीन के शांदोंग प्रांत में एक दवा कंपनी के कारखाने में आग से 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए थे. इससे पहले 31 मार्च को भी चीन के जियांगसु प्रांत में कबाड़ की धातु को ढालने के संयंत्र में विस्फोट से सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच लोग घायल हुए थे. यह भी पढ़ें- चीन: सिचुआन प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने के दौरान 30 लोगों की मौत.
Factory fire kills 19 in east China: AFP News Agency
— ANI (@ANI) September 30, 2019
इसके अलावा 30 मार्च को शांदोंग में हुई घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी और 22 मार्च को हुई घटना में 78 लोगों की मौत हुई थी और 600 से अधिक लोग घायल हो गए थे.