Karachi Blast Video: कराची विस्फोट में अपने 2 नागरिकों की मौत से गुस्साया चीन, बोला, 'दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा'
Photo- ANI

Karachi Blast Video: कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बड़े धमाके में तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान की प्रमुख समाचार एजेंसी जियो न्यूज के अनुसार, यह धमाका रात 11 बजे के करीब हुआ. धमाके की चपेट में आने वाला काफिला पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड के चीनी कर्मचारियों को लेकर जा रहा था. हादसे में दो चीनी नागरिकों की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा, कुछ स्थानीय नागरिक भी इस हमले में घायल हुए हैं.

पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए बयान जारी किया है. दूतावास ने कहा कि चीनी कर्मचारियों को निशाना बनाने वाले इस आतंकवादी हमले की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

ये भी पढें: VIDEO: कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट में 3 विदेशी नागरिकों की मौत, 17 अन्य जख्मी, धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने ली

कराची विस्फोट में अपने 2 नागरिकों की मौत से गुस्साया चीन

दूतावास ने पाकिस्तान सरकार से चीन के नागरिकों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है. चीनी दूतावास ने अपने बयान में कहा कि इस हमले के बाद उन्होंने आपातकालीन योजना शुरू कर दी है. दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने पाकिस्तान में मौजूद सभी चीनी नागरिकों को सतर्क रहने, सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और हर स्थिति में सावधानी बरतने की सलाह दी है. इस बीच, पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस और अन्य सुरक्षा बल इस हमले की जांच में जुट गए हैं और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में चीनी परियोजनाओं और नागरिकों पर हमले कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजनाओं से जुड़े कई चीनी नागरिकों पर हमले हो चुके हैं. ऐसे में यह घटना दोनों देशों के बीच संबंधों को और भी संवेदनशील बना सकती है.