बुर्किना फासो: अज्ञात बंदूकधारियों ने 11 सैनिकों की हत्या की
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

बुर्किना फासो के उत्तर-केंद्र में अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने एक सैन्य टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ को सूत्र ने बताया, "अज्ञात बंदूकधारियों ने हालाले गांव के निकट एक सैन्य टुकड़ी पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गई."

उन्होंने कहा कि कुछ सैनिक लापता भी बताए जा रहे हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने भी पांच हमलावर मार गिराए. इससे एक दिन पहले ही उत्तरी प्रांत सोउम में दो अलग-अलग हमलों में 35 नागरिकों की मौत हो गई थी और 80 आतंकवादी मारे गए थे.

यह भी पढ़ें- अमेरिकी नौसैना अड्डे पर गोलीबारी, 4 की मौत, हमलावर सऊदी नागरिक

संकटग्रस्ट पश्चिम अफ्रीकी देश के उत्तरी क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति सबसे बुरी है और यहां आतंकवादी हमले होते रहते हैं.