VIDEO: जापान के यामागाटा एयरपोर्ट के रनवे पर आया भालू, सुरक्षा के चलते कई उड़ानों को किया गया रद्द, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@AP)

यामागाटा, जापान: जापान के यामागाटा एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एयरपोर्ट के रनवे पर एक भालू दौड़ता हुआ दिखाई दिया. इस घटना के कारण यहां से उड़नेवाली कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया.सुरक्षा के चलते पूरा एयरपोर्ट लॉकडाउन करना पड़ा.भालू को सबसे पहले गुरुवार सुबह देखा गया, जिसके बाद एयरपोर्ट की सारी उड़ानों को तुरंत रोक दिया गया. अधिकारी सोच ही रहे थे कि स्थिति काबू में है, तभी दोपहर को भालू फिर से रनवे पर लौट आया.

जिससे और उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @AP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:OMG! पटना एयरपोर्ट के रनवे पर नेवले और सांप में हुई भिडंत, घटना का वीडियो हुआ वायरल

रनवे पर आया भालू

रनवे पर गाड़ियों से डराने की कोशिश

वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लू लाइट्स वाली एक एयरपोर्ट व्हीकल भालू को भगाने की कोशिश कर रही है. भालू थोड़ी देर के लिए तो भागता है, लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि वह अब भी एयरपोर्ट परिसर में कहीं छिपा हुआ है.यामागाटा एयरपोर्ट के अधिकारी अकीरा नागाई ने मीडिया को बताया कि स्थिति अभी भी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है. अब तक 12 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है और रनवे को कुछ समय के लिए बंद रखना पड़ा.

भालू को पकड़ने के लिए लगाएं ट्रैप

स्थिति को काबू में लाने के लिए शिकारियों की टीम तैनात की गई है और भालू को पकड़ने के लिए कई ट्रैप लगाए गए हैं. साथ ही पुलिस ने एयरपोर्ट की घेराबंदी कर दी है ताकि भालू एयरपोर्ट से बाहर निकलकर रिहायशी इलाकों में न पहुंच सके.