Bangladesh Violence: बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच शेख हसीना की पार्टी के नेता के होटल में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, 8 लोगों की मौत, 84 अन्य जख्मी- VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में शेख हसीना (Sheikh Hasina) को लेकर सोमवार को बड़ा विरोध देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों आगजनी करने के साथ ही तोड़फोड़ की. इन प्रदर्शनकारियों ने कल पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी के नेता  शाहीन चकलादार की  जेसोर में स्थित होटल में आग लगा दी. जिससे 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं करीब 84 लोग जख्मी भी हुए हैं. शाहीन चकलादार बांग्लादेश के मालिक जेसोर जिले के शेख हसीना के पार्टी अवामी लीग के महासचिव है.

होटल में आग लगाने के बाद धूधू कर जलने का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आलीशान होटल आग के हवाले होने की वजह से  धूधू कर जल रहा है. यह भी पढ़े; Bangladesh Crisis: बांग्लादेश हिंसा पर नई दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक, सरकार ने राजनीतिक दलों को दी ताजा हालातों की जानकारी- VIDEO

अवामी लीग नेता  के होटल में लगाई गई आग:

बांग्लादेश में अभी भी तनाव:

शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद देश जरूर छोड़ चुकी हैं. लेकिन अभी भी बांग्लादेश तनाव हैं. अभी भी आगजनी और तोड़फोड़ के चलते सामान इधर उधर बिखरे हुए हैं. प्रदर्शन में जिनके लोगों की जान गई है. वे सदमें में हैं.

बांग्लादेश सेना की हाथों में:

फिलहाल बांग्लादेश सेना की हाथ में हैं. सोमवार को शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद आर्मी प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा किया कि देश में अंतरिम सरकार बनाएंगे. सब कुछ जल्द ही सामान्य हो जायेगा. लोगों को धैर्य बनाए रखें.  इसी बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मौजूदा संसद को भंग करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि संविधान के अनुसार मौजूदा संसद को जल्द से जल्द संसद को भंग कर दिया जाएगा.