न्यूयॉर्क, 31 दिसंबर : अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में एक कंपाउंडर (पुरुष नर्स) देश में आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित फाइजर वैक्सीन (Pfizer vaccine) की पहली खुराक प्राप्त करने के आठ दिन बाद कोविड-19 पॉजिटिव (covid-19 positive) पाए गए हैं. मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मैथ्यू डब्ल्यू (Matthew w) (45) ने एक फेसबुक पोस्ट (Facebook post) में 18 दिसंबर को वैक्सीन प्राप्त करने के बारे में बात कही है.
उन्होंने एबीसी 10 न्यूज को बताया कि उन्हें केवल उनके हाथ में एक दिन कुछ दर्द हुआ मगर इसके अलावा कोई अन्य साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वैक्सीन (vaccine) मिलने के आठ दिन बाद वह कोविड-19 इकाई में काम करते हुए अस्वस्थ महसूस करने लगे. मैथ्यू ने क्रिसमस के बाद खुद का परीक्षण कराया और इसके परिणामों से पता चला कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19 Vaccine Updates: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बड़ी राहत, भारत सरकार ने कहा- UK और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए वेरियंट्स पर भी वैक्सीन कारगर
सैन डिएगो के फैमिली हेल्थ सेंटर्स के एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ क्रिश्चियन रेमरस ने एबीसी न्यूज को बताया कि पहली खुराक के बाद भी अगर कोई वायरस के संपर्क में आया है तो उसका पॉजिटिव परीक्षण करना अप्रत्याशित नहीं है. उन्होंने कहा, हम वैक्सीन नैदानिक परीक्षणों से जानते हैं कि वैक्सीन से सुरक्षा विकसित करने के लिए आपको लगभग 10 से 14 दिन तो लगने ही वाले हैं. बता दें कि फाइजर के तीसरे चरण के आंकड़ों से पता चला है कि यह वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावशाली है.