कोविड-19  से अमेरिका में इटली से भी ज्यादा मौतें, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20,086 पहुंची
कोरोना का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

वाशिंगटन: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,108 लोगों की मौत होने के बाद वह विश्व का पहला ऐसा देश है जहां एक ही दिन में कोविड-19 से 2,000 से ज्यादा मौत हुई. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित व्यक्तियों के लिहाज से भी अमेरिका विश्व में सबसे ऊपर है और यहां संक्रमितों की संख्या 5,00,000 के पार पहुंच गई है. वहीं शनिवार शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका मौत के मामले में इटली को पीछे छोड़ते हुए यहां पर अबतक मरने वालों की संख्या 20,086 पहुंची चुकी है.  इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी परेशान हैं कि इस महामारी से वे अपने देश के नागरिकों को कैसे बचाएं.

बता दें कि इसके पहले इस महामारी से इटली में सबसे ज्याद लोगों की मौत हुई है. लेकिन पिछले के हफ्ते से जिस तरह से हजार की संख्या में अमेरिका में लोगों की जान जा रही है. उससे अमेरिका में इस महामारी का प्रकोप ज्यादा ही बढ़ा गया है. खबरों के अनुसार इतने बड़े पैमाने पर लोगों की हो रही मौत के चलते मुर्दा घर में लोगों की लाश जमा हो गए हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि दफ़नाने के लिए जगह कम पड़ने पर एक ही कब्र में एक से ज्यादा लोगों की लाशे दफन की जा रही है. यह भी पढ़े : अमेरिका में कोरोना वायरस से एक दिन में 2,100 से ज्यादा मौत : ‘जॉन्स हॉपकिन्स’ का आंकड़ा

न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से 7,800 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस हफ्ते के शुरू होने से पहले, कोरोना वायरस के विषय पर व्हाइट हाउस कार्यबल के सदस्यों ने अमेरिका में एक से दो लाख लोगों की मौत का अनुमान जताया था. एक ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मौत के लिहाज से यह हफ्ता “ भयावह, अत्यंत भयावह’’ होने जा रहा है वहीं अमेरिकी सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने कहा था कि यह हफ्ता देश की 9/11 और पर्ल हार्बर जैसी भयावह यादें ताजा कर देगा.

बता दें कि इस महामारी से अब तक जहां अमेरिका में  20,086 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से मौत को लेकर आगे रहने वाला देश इटली में 19468 तो तीसरे नंबर पर स्पेन हैं. जहां पर अब तक  16353 लोगों की मौत हुई है.  वहीं कोविड -19 से  फ्रांस में 13,197 इंग्लैंड में 9875, इरान में 4357, चीन में 3339, बेल्जियम में 3346, जर्मनी में 2736, नीदरलैंड में 2643 लोगों की जाने जा चुकी हैं. इस तरफ इस महामारी से अब तक पूरे  विश्व में  1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. तो संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 17 लाख पार कर चुकी हैं.  (इनपुट भाषा)