अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन COVID-19 पॉजिटिव
रॉबर्ट ओ ब्रायन और प्रेसिडेंट ट्रंप ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया के लिए एक अभिशाप बनकर उभरा है. जो लगातार जिंदगियों को निगलती जा रही है. इस वायरस का तोड़ अब तक किसी देश के पास नहीं है. पूरी दुनियां की नजरें एक दूसरे पर टिकी हैं कि कौन बनाता है. इस वायरस के प्रकोप से आम से लेकर खास तक कोई भी अछुता नहीं है. दुनियाभर में चाहें वो आम इंसान हो या, फिर नेता, अभिनेता या पुलिस विभाग का कर्मचारी. हर जगह से ऐसी खबरें आ रहीं है कि वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसी कड़ी में और बड़ी खबर सामने आई है. दुनिया के ताकतवर देश अमेरिका (America) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन (Robert O’Brien) की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रॉबर्ट ओ ब्रायन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के किरीबी माने जाते हैं.

फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कब और कहां पर कोरोना की चपेट में आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाईट हाउस ने कहा है कि रॉबर्ट ओ ब्रायन फिलहाल आइसोलेशन में हैं और वहीं से काम कर रहे हैं. वहीं इस बात की भी पुष्टि की गई है कि इससे न तो प्रेसिडेंट को कोई खतरा है और नहीं वाइस प्रेसिडेंट को. यह भी पढ़ें:- अमेरिकी अदालत ने 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा की जमानत की याचिका खारिज.

गौरतलब हो कि जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 1.61 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि घातक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 647,000 से अधिक हो गई है. जिसमें अमेरिका 4,233,764 मामलों के साथ प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है और यहां अब तक 146,934 मौतें हो चुकी है. जबकि ब्राजील 2,419,091 संक्रमण और 87,004 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.