Operation Against IS Terrorists: अमेरिका और इराक ने ISIS के खिलाफ चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन, 15 आतंकी ढेर; 7 अमेरिकी सैनिक भी घायल
Credit -Latestly.Com

Operation Against IS Terrorists: अमेरिकी और इराकी सुरक्षा बलों ने पश्चिमी इराक में एक संयुक्त अभियान में इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के 15 लड़ाकों को मार गिराया है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, इस संयुक्त अभियान में सात अमेरिकी सैनिक भी घायल हुए हैं. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हमले में पांच अमेरिकी सैनिक घायल हुए, जबकि ऑपरेशन के दौरान गिरने से दो अन्य घायल हो गए. गिरने से घायल हुए एक सैनिक को इलाके से बाहर ले जाया गया, जबकि एक घायल को आगे के इलाज के लिए निकाला गया है. सभी कर्मियों की हालत स्थिर है.

अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने कहा कि गुरुवार को हुए हमले के दौरान आतंकवादी कई हथियारों, ग्रेनेड और विस्फोटक 'आत्मघाती' बेल्ट से लैस थे. इनके खिलाफ चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन का लक्ष्य आईएसआईएस की क्षमता को बाधित करना और कम करना था.

ये भी पढें: लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 9 साल करने की तैयारी! इराक के इस नए कानून पर दुनियाभर में मचा बवाल

वहीं, इराकी सुरक्षा बलों ने बताया कि यह हमला देश के अनबर रेगिस्तान में हुआ. हवाई हमलों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें नागरिकों के हताहत होने का कोई संकेत नहीं है. बता दें, इराक और सीरिया में आतंकवादियों को उनके स्वघोषित खिलाफत से बाहर निकालने के बाद, अमेरिकी सेना कई वर्षों से इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ रही है. हालांकि इस हमले में हताहतों की संख्या पिछले हमलों की तुलना में अधिक थी. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि अमेरिका को इस बात को स्वीकार करने में दो दिन क्यों लगे कि उसने छापे में भाग लिया था.

इराक ने भी यह नहीं कहा कि अमेरिका ने ऑपरेशन में भाग लिया था. दरअसल, इराक के राजनेता देश में अमेरिकी सैनिकों के भविष्य पर बहस कर रहे हैं. वर्तमान समय में इराक में लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिक हैं.