कोरोना वायरस (America) अब अमेरिका के लिए ऐसा सिर दर्द बन गया गया है जिसकी कल्पना उसने कभी सपने में नहीं कि थी. कोरोना वायरस अमेरिका में अपना विकराल रूप दिखा रहा है. हर दिन सैकड़ो लोगों की जान वायरस के कारण जा रही है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनने का जो तमगा लेकर अमेरिका गुमान करता था, आज वो कोरोना वायरस के आगे बेहद बेबस और लाचार नजर आ रहा है. इटली के बाद सबसे ज्यादा मौत की खबर अमेरिका से सामने आ रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1,169 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि यह मौत का आंकड़ा सिर्फ एक दिन का है.
कोरोना के तबाही का मंजर ऐसा है कि अमेरिका में मामले बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों की बाढ़ से जूझ रहे हैं और उनके लिए यह फैसला लेना मुश्किल हो रहा है कि किन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाए और किन्हें नहीं.ट्रंप सरकार इससे लड़ने के लिए हर संभव कोशिश तो जरुर कर रही है. लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई है अभी तक. रिपोर्ट के अनुसार बुधावर तक अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते अब तक कुल 4,757 लोगों की मौत हो चुकी है
US virus deaths hit new daily high of 1,169 in 24 hours, Johns Hopkins University: AFP news agency #COVID19
— ANI (@ANI) April 3, 2020
बुधवार की रिपोर्ट पर नजर डालें तो कोविड-19 संक्रमण के चलते 884 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो कुछ दिनों में दुनिया कोविड-19 संक्रमण के चलते 10 लाख से अधिक मामले देखेगी और महामारी से मरने वालों की संख्या 50 हजार से पार होगी. वहीं बुधवार तक दुनियाभर के 200 देशों और क्षेत्रों में कुल 40,777 लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 8,27,419 रही. वहीं इटली में 1,05,792 संक्रमित मामलों के साथ कुल 12,430 लोगों कि मौत हो चुकी है.