अल्जीयर्स, 31 दिसंबर: अल्जीरिया (Algeria) जनवरी में कोरोनावायरस के खिलाफ अपने सामूहिक टीकाकरण की शुरुआत करने वाला है. इस दौरान देश रूस के स्पुतनिक वी कोरोनावायरस वैक्सीन का उपयोग करेगा. टीएसए न्यूज पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्जीरियाई सरकार ने बुधवार को एक बैठक के बाद यह फैसला लिया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री अब्देलअजीज जेराद ने की.
समाचार एजेंसी टीएसए की रिपोर्ट के अनुसार, 20 दिसंबर को अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने (Abdelmadjid Tebboune) ने मुख्यमंत्री को सामूहिक टीकाकरण शुरू करने के लिए वैक्सीन लेने का निर्देश दिया था. यह भी पढ़े: भारत में कोरोना वायरस के नए प्रकार से कुल 25 लोग संक्रमित
मंत्रिमंडल के प्रवक्ता अम्मार बेलहिमर (Ammar Belhimar) ने कहा, "अल्जीरियाई स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोनोवायरस वैक्सीन खरीदने के लिए जनवरी में टीकाकरण शुरू करने के लिए रूसी प्रयोगशाला के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है."
अल्जीरिया में कोरोनावायरस के अब तक 98,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 2,700 से अधिक मौतें हुई हैं.