Afghanistan: तालिबान सरकार गठन के लिए तैयार, चीन, पाकिस्तान, रूस सहित सहित इन देशों को आमंत्रण
तालिबान नेता (Photo Credits ANI)

काबुल: तालिबान (Taliban) अफगानिस्तान (Afghanistan) में अपनी सरकार बनाने के अंतिम चरण में हैं. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि पंजशीर अब तालिबान लड़ाकों के नियंत्रण में है. तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने पंजशीर घाटी पर "पूरी तरह से कब्जा" कर लिया है. तालिबान विरोधी लड़ाकों का नेतृत्व पूर्व उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह एवं तालिबान विरोधी अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने किया था. Afghanistan: तालिबानी आतंकियों ने गर्भवती महिला पुलिस अफसर की रिश्तेदारों के सामने गोली मारकर हत्या की.

मसूद के बेटे अहमद ने रविवार को एक बयान में हाल के दिनों में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि उसकी सेना अपने हथियार डालने को तैयार है, अगर तालिबान अपने हमले रोकने को सहमत हो जाए.

न्यूज एजेंसी PTI भाषा ने बताया कि इलाके में मौजूद चश्मदीदों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि हजारों तालिबान लड़ाकों ने रातों-रात पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा कर लिया.

सूत्रों ने कहा है कि अफगानिस्तान में सरकार का गठन अंतिम चरण में है और तालिबान ने पाकिस्तान, तुर्की, कतर, रूस, चीन और ईरान को समारोह में आमंत्रित किया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को काबुल में कहा कि "युद्ध समाप्त हो गया है और उन्हें एक स्थिर अफगानिस्तान की उम्मीद है." उन्होंने कहा कि "जो कोई भी हथियार उठाता है, वह लोगों और देश का दुश्मन है."

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में पंजशीर के निवासियों को आश्वासन दिया कि वे सुरक्षित रहेंगे, जबकि तालिबान के वहां पहुंचने से पहले कई परिवार पहाड़ों में भाग गए थे.

मुजाहिद ने कहा, "हम पंजशीर के माननीय निवासियों को आश्वासन देते हैं कि उनके साथ किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा, सभी हमारे भाई हैं और हम सभी को देश की सेवा तथा समान हितों के लिए काम करेंगे."