अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने सपोर्ट के लिए BCCI को शुक्रिया कहा, क्रिकेटर्स पर तालिबान के हमले पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही ये बात!
अफगानिस्तान में तालिबान (Afghanistan Taliban Kabul) आतंकियों के कब्जे के बाद जहां अराजकता की स्थिति बनी हुई है. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के सीईओ हामिद शिनवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें बीसीसीआई से अच्छा समर्थन मिल रहा है.
अफगानिस्तान में तालिबान (Afghanistan Taliban Kabul) आतंकियों के कब्जे के बाद जहां अराजकता की स्थिति बनी हुई है. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) के सीईओ हामिद शिनवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें बीसीसीआई से अच्छा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत और बीसीसीआई अफगानिस्तान के साथ इतने उदार हैं, इसलिए हमारे खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. हम बीसीसीआई के साथ अपने संबंधों को लेकर आश्वस्त हैं और मैं बीसीसीआई से अफगानिस्तान क्रिकेट को और समर्थन देने का अनुरोध करता हूं.
तालिबानी आतंक के बाद पैदा हुआ अराजकता की स्थिति के बाद अन्य देशों की नागरिकता मांगने वाले अफगान क्रिकेटरों की रिपोर्ट पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा कि, हमें अब तक अपने किसी भी क्रिकेटर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं मिला है. वे अब भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.
वहीं जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी से जब पूछा गया कि 'क्या आपने तालिबान के साथ किसी तरह की बात की है कि अगर आप खेलने के लिए स्वतंत्र हैं और विश्व क्रिकेट में भाग लेंगे' तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, हमें देश दुनिया की सभी संस्थाओं का जबरदस्त समर्थन मिला है. हमें ऐसे किसी मुद्दे की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि, जैसा हमने तय किया है हम वैसे ही जाएंगे.
वहीं एक सवाल के जवाब में हामिद शिनवारी ने कहा कि, फिलहाल सत्ता परिवर्तन के बाद अफगानिस्तान में हर कोई चिंतित था. लेकिन अब सुरक्षा बहुत अच्छी है. जैसे ही हवाईअड्डा सामान्य उड़ानों के लिए खुला, टीम उड़ान भर सकती है. उन्होंने कहा कि, वे इस समय इंग्लैंड में खेल रहे हैं. अगर वे आकर अपने परिवार से मिलते हैं तो कोई समस्या नहीं होगी.
वहीं तालिबानी आतंकियों द्वारा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमले की खबरों पर उन्होंने कहा कि, ये अफवाहें मात्र हैं इनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अच्छे हाथों में है. सरकार सौहार्दपूर्वक हमारा समर्थन कर रही है. अफगानिस्तान में लोग क्रिकेट से प्यार करते हैं. क्रिकेट के साथ चीजें बेहतरीन हैं.