काबुल: खबर अफगानिस्तान (Afghanistan) से है, बताया जा रहा है कि यहां सोने की एक खदान (Gold Mine) में दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, खदान के ढह जाने की वजह से यह हादसा हुआ है और इसमें ढाई दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में मौके पर 30 लोगों की मौत (30 Killed) हो गई है जबकि हादसे में 15 लोग जख्मी (15 Injured) बताए जा रहे हैं. यह घटना अफगानिस्तान के कोहिस्तान जिले (Kohistan District) की है.
यह हादसा रविवार की दोपहर में हुआ है. इस हादसे के बाद मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह भी पढ़ें: अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से 7,000 सैनिकों को वापस बुलाने की बना रहे है योजना
AFP: 30 people killed in a gold mine collapse in Afghanistan.
— ANI (@ANI) January 6, 2019
#UPDATE TOLO news: 30 killed and 15 injured in a gold mine collapse in Kohistan district in Badakhshan province, Afghanistan. https://t.co/Hl3Cn4XSm8
— ANI (@ANI) January 6, 2019
इस घटना की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत-बचाव के कार्य में जुट गया. वहीं कोहिस्तान जिले के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मो. रुस्तम राग ने एएफपी को बताया कि यहां राहत-बचाव का काम जोरों पर चल रहा है.