खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु बक्र अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi ) का एक वीडियो सामने आया है. जिससे पूरे दुनिया की खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. दरअसल खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बक्र अल-बगदादी जिहादी संगठन द्वारा सोमवार को जारी एक वीडियो में पांच साल में पहली बार दिखाई दिया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब फिल्माया गया, लेकिन बगदादी ने पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम गढ़ बागूज के लिए महीनों चली लड़ाई का जिक्र किया. यह लड़ाई पिछले महीने ही समाप्त हुई.
आतंकी अल-बगदादी को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो भूरे रंग के कपड़े में है. उसके बाद एक खतरनाक हथियार रखा हुआ है. जिसमें बगदादी अरबी भाषा में श्रीलंका हमले की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें:- श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: आईएस ने ली धमाकों की जिम्मेदारी, अब तक 321 की मौत
दें कि बगदादी और आईएस का सीरिया में पिछले कई सालों से कब्जा था. लेकिन लेकिन बाद में अमेरिका ने सीरिया में आईएस के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था. जिसके बाद माना गया कि इस हमले में बगदादी मारा गया. लेकिन उसके इस वीडियो ने एक बार फिर से खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया.
#breaking ISIS produces a video showing Abu Bakr al-Baghdadi alive and talking about the caliphate after Baghouz. He starts with noting that the Baghouz battle ended. pic.twitter.com/VePx2IkudW
— Hassan Hassan (@hxhassan) April 29, 2019
फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं है कि यह विडियो कहां का है और कब शूट किया गया. इससे पहले अल बगदादी को अंतिम बार सार्वजनिक तौर मोसूल में 2014 में नजर आया था. गौरतलब है कि श्रीलंका में ईस्टर संडे के दिन हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 253 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी. जिसके बाद श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के सैंतामारुतु नगर में हुई मुठभेड़ में छह कथित आतंकवादियों के अलावा छह बच्चों सहित 10 आम नागरिक मारे गए थे.