दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत के साथ बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. आम आदमी पार्टी ने 70 में से 63 यानी 88% सीटें जीत ली हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 8 सीट और कांग्रेस का तो खाता तक नहीं खुला. इस बड़ी जीत के बाद देशभर में आप के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के एक मंत्री ने परिणाम आने पर पीएम मोदी पर तंज कसा है. दरअसल अपने विवादित बयानों से इमरान खान के सिर दर्द में इजाफा करने वाले विज्ञान एवं तकनीक मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगला है. मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, Aww yeah kiya hua, ये क्या हुआ? वहीं पीएम मोदी के लिए लिखा, 'बेचारा' मोदी
इससे पहले भी फवाद चौधरी ने पीएम मोदी पर तंज कसा था. जिसके बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है. मेरे भी प्रधानमंत्री है. दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं. पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता. यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद चौधरी के बिगड़े बोल, पीएम मोदी के जन्मदिन पर घटिया ट्वीट करने पर लोगों ने किया ट्रोल.
Aww yeah kiya hua:) #BecharaModi https://t.co/TGc8DHhFya
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 11, 2020
गौरतलब हो कि दरअसल फवाद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा था, 'मोदी जनता का फ्लॉप शो, लाखों रुपये खर्च करने के बाद ये लोग केवल यूएसए, कनाडा और दूसरी जगहों से लोगों को एकत्रित कर सकते हैं. इससे पता चलता है कि पैसे से सबकुछ नहीं खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने #ModiInHouston हैशटैग का भी इस्तेमाल किया था. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहुंचना और 50 हजार से ज्यादा लोगों का आना भी फवाद को हजम नहीं हुआ था.