Coronavirus Cases Update: फ्रांस में कोरोना के कारण 957 नई संक्रमित मरीजों की हुई मौत, अब तक कुल 52 हजार के करीब मरीजों की हुई मौत
कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

पेरिस, 28 नवंबर : फ्रांस में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 24 घंटों में 957 नई मौतों के साथ शुक्रवार तक कुल 51,914 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में सप्ताह भर से गिरावट जारी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्रांस के अस्पतालों में 393 लोगों की मौत दर्ज की गई और शेष 564 मौतें नर्सिग होम में हुईं.

कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 21,96,119 थी. संक्रमित लोगों में से, 28,648 रोगियों को लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गहन देखभाल में रोगियों की संख्या 135 घटकर 3,883 हो गई, जो लगभग दो सप्ताह तक नीचे की ओर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के आकड़ें हुए 6.08 करोड़, अब तक 1.42 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

जैसा कि दुनिया महामारी से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है, फ्रांस, चीन, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देश वैक्सीन खोजने की रेस में शामिल हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के अनुसार, 12 नवंबर तक दुनिया भर में 212 कोविड-19 कैंडीडेट वैक्सीन विकसित किए जा रहे थे और उनमें से 48 क्लीनिकल ट्रायल में थे.